एमईएऍम यंग सिटीजन ऑफ इंडिया के तहत गुड लक स्कूल में हुआ आयोजित क्विज प्रोग्राम

0
355

जयपुर। आमागढ़ स्थित गुडलक स्कूल में माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट 2025 के तहत यंग सिटीजन ऑफ इंडिया द्वारा क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया सुरैया बी,फातिमा शेख, सानिया मिर्जा,निखत जरीन, हजरत खदीजा और चांद बीबी। क्विज में सभी बच्चों से करीब 24 सवाल पूछे गए सभी टीम ने बेहतरीन अंदाज में उनका जवाब दिया। पहले स्थान पर रही सुरैया बी,दूसरे स्थान पर चांद बीबी और तीसरे स्थान पर निखत जरीन टीम रही।

सभी सवाल हरदेव जोशी जनसंपर्क पत्रकारिता यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने किए उन्होंने कहा सभी बच्चों को टीचर्स ने शानदार तैयारी करवाई और सवालों को समझ कर अच्छे अंदाज में उन्होंने जवाब दिए।उन्होंने कहा क्विज प्रोग्राम का मकसद बच्चों के कॉन्फिडेंस को डेवलप करना और उनकी जनरल नॉलेज को बढ़ावा देने के साथ उनकी झिझक निकालना मकसद होता है अक्सर बच्चों को सवाल के जवाब आते हैं मगर वे देने से कतराते हैं ।

इस क्विज प्रोग्राम का मकसद यही है कि बच्चा बेहिचक होकर जवाब दे।स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद अजहर ने कहा माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट 2025 यंग सिटीजन ऑफ इंडिया के तहत जो क्विज प्रोग्राम का आयोजन किया गया काबिले तारीफ है ऐसा प्रोग्राम पहले कभी आयोजित नहीं हुआ आवाम ए इंडिया चैनल की तरफ से इस प्रोग्राम को आयोजित किया गया और प्रोग्राम बड़ा कामयाब रहा आवाम ए इंडिया चैनल की टीम मुबारकबाद की पात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here