ब्राइट कैरियर स्कूल में क्विज प्रोग्राम का आयोजन

0
391
Quiz program organized in Bright Career School
Quiz program organized in Bright Career School

जयपुर। आदर्श नगर एकता मार्ग स्थित ब्राइट कैरियर स्कूल में स्कूल के बच्चों की सात टीमें बनाकर क्विज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। क्विज में एपीजे अब्दुल कलाम टीम ने बाजी मारी ,फर्स्ट रनर अप खान अब्दुल गफ्फार खान टीम रही, सेकंड रनर अप अल्लामा इकबाल, टीम रही,। रजिया सुल्तान ,फातिमा शेख, चांद बीबी और निगत जरीन के बच्चों ने भी सवालों के शानदार जवाब दिए। सभी बच्चों की बेहतरीन तैयारी नजर आई।

इस मौके पर हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माईल ने स्वतंत्रता सेनानी मुस्लिम महिला फातिमा शेख की जीवनी पर रोशनी डालते हुए कहा कि उस जमाने में जब लड़कियों को शिक्षा से दूर रखा जाता था तब उन्होंने बेटियों की शिक्षा के लिए जद्दोजहद की आज नतीजा है कि बेटियां शिक्षा लेकर परिवार और देश का नाम रोशन कर रही है उन्होंने कहा आज भी बेटियों को बेटों से नीचे स्तर पर देखा जाता है जबकि हर समाज में बेटियां ही हर जगह नाम रोशन कर रही है माता-पिता को चाहिए कि इस दौर में बेटों के बराबर बेटियों को अधिकार दें जिससे वे और आगे बढ़ सके। स्कूल के डायरेक्टर सय्यद जर्रार ने कहा कि ऐसे क्विज प्रोग्राम होते रहने से बच्चों की नॉलेज बढ़ती है और उन्हें भविष्य में काफी मदद मिलती है। सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट देकर नवाजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here