नेट थिएट पर राग सितार:सितार की तान पर सर्द हवाओं ने बदली मौसम की रंगत

0
315

जयपुर l नेट थिएट कार्यक्रमों की श्रंखला में आज युवा कलाकार नसरुद्दीन खान ने सितार पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू चलाया कि दर्शको को ठंड के मौसम मैं गर्मी का एहसास कराया l नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की कलाकार नसरुद्दीन ने सितार पर राग यमन में जोड़ आलाप, और झाला बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया l इस के बाद उन्होंने एक बहुत ही लोकप्रिय प. नीलाद्री कुमार की धुन बजाकर शाम को सुरीला बना दिया l सर्द मौसम में सितार सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए l

इनके साथ तबले पर युवा तबला वादक नरेंद्र सिंह एवं सोहेल वारसी ने अपनी संगत से कार्यक्रम को सफल बनाया l कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी ने किया l कार्यक्रम संयोजक नवल डागी, प्रकाश व्यवस्था सागर गढ़वाल, कैमरा मनोज स्वामी, मंच सज्जा मनीष एवं अंकित शर्मा नोनू, जीवितेश शर्मा की रही l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here