जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार से होगा। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि 27 अगस्त को शाम के सत्र में भजन-कीर्तन की प्रस्तुति श्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से दी जाएगी। 28 अगस्त सुबह बरसाना के सौरभ शर्मा और उनके साथी भजन-कीर्तन करेंगे। शाम को श्री राधा गोविन्द सखी परिवार की महिलाएं किशोरी जी को रिझाएंगी।
29 अगस्त को सुबह श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से और शाम को श्री श्याम अनमोल सेवा रत्न परिवार ट्रस्ट की ओर से भजन कीर्तन होगा। 30 अगस्त को बंगाली महिला मंडल की ओर से अष्टप्रहर नाम संकीर्तन होगा। मुख्य आयोजन 31 अगस्त को होगा।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में राधा जी का अभिषेक किया जाएगा। सुबह आठ से दस बजे तक निशुल्क पंच कुंडीय राधा गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ में सभी को आहुतियां अर्पित करने का अवसर मिलेगा।