राधा अष्टमी महोत्सव आज : भक्ति और प्रेम का दिव्य होगा संगम

0
44
Radhastami will be celebrated with devotion on 31st August in Chhoti Kashi
Radhastami will be celebrated with devotion on 31st August in Chhoti Kashi

जयपुर। भक्ति और प्रेम की प्रतीक श्री राधा रानी जी का प्राकट्य दिवस राधाष्टमी पूरे भक्त समुदाय के लिए एक विशेष अवसर होता है। इसी पावन अवसर पर राजेश्वरी देवी की ओर से रविवार को राधा अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य महोत्सव कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान सत्य विहार, विधायक नगर जयपुर में प्रातः साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक संपन्न होगा।

यह अवसर केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, बल्कि जगद्गुरु स्वामी कृपालु महाराज की प्रेरणा से आयोजित होने वाला एक ऐसा आध्यात्मिक संगम है । जिसमें भक्ति, प्रेम और कीर्तन का अनुपम आनंद मिलेगा। राजेश्वरी देवी की गरिमामयी उपस्थिति इस महोत्सव को और भी दिव्य बनाएगी।

इस महोत्सव की मुख्य विशेषताएं यह रहेगी

भक्ति और कीर्तन से ओतप्रोत वातावरण, जिसमें हर हृदय भक्ति रस से सराबोर होगा। राजेश्वरी देवी का आशीर्वचन, जो श्रद्धालुओं को जीवन में आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेगा। भक्तजन एक ही छत के नीचे प्रेम, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कर सकेंगे। राधा अष्टमी का यह आयोजन न केवल श्री राधा रानी जी के दिव्य स्वरूप का स्मरण कराएगा, बल्कि समाज को प्रेम, भक्ति और सेवा का संदेश भी देगा। श्रद्धालुजन इस अवसर पर सम्मिलित होकर अपने जीवन को और भी पवित्र बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here