गोविंद के दरबार में गूंजी राधा रानी की बधाइयां

0
198
Radha Rani's greetings echoed in Govind's court
Radha Rani's greetings echoed in Govind's court

जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में मनाए जा रहे राधा अष्टमी उत्सव के दूसरे दिन रविवार को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी महाराज के सानिध्य में सुबह श्री हरिनाम संकीर्तन परिवार के सदस्यों ने ठाकुर जी के समक्ष भजनों की प्रस्तुतियां दीं। श्रद्धालुओं ने राधा रानी के जन्मोत्सव के सुंदर बधाइयां गाई। भजनों पर श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण नृत्य किया शाम को श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से ठाकुरजी के दरबार में भजनों की हाजिरी दी। शंकर झालानी, शंकर नाटाणी, राजू महरवाल ने हाजिरी लगाई।

इससे पूर्व सुबह ठाकुर श्री राधा गोविंद देव जी का मंगला झांकी बाद पंचामृत अभिषेक कर पीले रंग की नवीन लंपा पोशाक धारण करवाई गई। विशेष अलंकार से श्रृंगार किया गया। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि नौ सितंबर को सुबह चाकर मंदिर श्री गोविंद देवजी के भक्तगण राधा जी और श्रीजी को रिझाएंगे, वहीं, शाम को माताजी वृंदावन की भजन संध्या होगी।

दस सितंबर को अखंड हरिनाम संकीर्तन बंगाली महिला मंडल की सदस्याएं सुबह और शाम हरिनाम संकीर्तन के साथ भजनों से ठाकुरजी का गुणगान करेंगी। राधा अष्टमी के दिन भी सुबह की बेला में अखंड हरिनाम संकीर्तन बंगाली महिला मंडल की ओर से ही भजन-कीर्तन होगा। शाम को श्री गौर गोविंद महिला मंडल की महिलाएं किशोरी जी के जन्म की बधाइयां गाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here