राधा सरस बिहारी को लगाया गजक-रेवड़ी का भोग

0
49

जयपुर। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में व्यंजन द्वादशी पर श्री शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में सुबह ठाकुरजी का वेदोक्त मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक कर पुष्पों से श्रृंगार किया गया। इसके बाद विविध गजक, रेवड़ी, खीचड़ा सहित अन्य शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया गया।

श्री शुक सम्प्रदाय पीठाधीश छोटे दादा गुरुदेव श्री रसिक माधुरी शरण महाराज के 127 वें जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में भाव भरा संकीर्तन किया गया। इस मौके पर नारद जयंती भी मनाई गई। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदरजी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी, पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में व्यंजन द्वादशी उत्सव मनाया गया।

गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में सभी विग्रहों को शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया गया। जगतपुरा स्थित गुप्त वृंदावन धाम में भी व्यंजन द्वादशी उत्सव मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here