रांधा पुआ आज, बास्योड़ा कल

0
310
Randha Pua today
Randha Pua today

जयपुर। लोकपर्व बास्योड़ा सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं अल सुबह जल्दी ही स्नान आदि करके शीतला माता की पूजा करने मंदिरों में पहुंचेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि मंगलवार को है लेकिन मंगलवार को गर्म वार माना जाता है ,इस कारण शीतला माता का पूजन सोमवार ठंडे वार को किया जाएगा। जिसमें शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाएगा। रविवार को रांधा पुआ पर शीतला माता को अर्पित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाएंगे।

शनिवार को हुई मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी

लोक पर्व शीतला अष्टमी ये पहले शनिवार को महिलाओं ने मिट्टी के बर्तनों की खरीदारी की। इसी के साथ ठंडे पकवान बनाने की सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में दुकानों पर काफी भीड़ नजर आई।

सोमवार को घरों में नहीं जलेगा चूल्हा

सोमवार को शीतला सप्तमी पर घरों चूल्हा नहीं जलाया जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शीतला अष्टमी पर घरों में चूल्हा नहीं जलाया जाता है, ऐसा माना जाता है कि शीतला माता का स्वभाव काफी शीतल है और घरों में चूल्हा जलाने या गर्म भोजन करने से माता रूष्ठ हो जाती है । जिससे चेचक जैसी माहामारी बच्चों में फैलती है। इसलिए शीतला माता का पूजन विधि विधान से किया जाता है।

शील डूंगरी चाकसू पर भरेगा मेला

मंगलवार को गर्म वार होने के कारण इस बार सोमवार शीतला सप्तमी पर शील डूंगरी चाकसू में शीतला माता का मेला भरेगा । जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शील की डूंगरी स्थित शीतला माता के मंदिर पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here