शहनाई वादन के साथ गोविंद देवजी मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव शुरू

0
414
Radhastami festival started in Govind Devji temple with shehnai playing
Radhastami festival started in Govind Devji temple with shehnai playing

जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में शनिवार को शहनाई वादन के साथ राधाष्टमी उत्सव का श्रीगणेश हुआ। दोनों द्वारों पर शहनाई वादन किया जा रहा है। इससे पूर्व ठाकुर श्री राधा गोविंददेवजी का मंगला झांकी बाद पंचामृत अभिषेक कर नवीन केसरिया रंग की पोशाक धारण करवाई गई। विशेष अलंकार श्रृंगार किया गया। शाम को श्री गौरांग महाप्रभु मंडल के सदस्यों ने कीर्तन किया।

भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि11 सितंबर को मनाए जाने वलो राधाष्टमी उत्सव के लिए प्रतिदिन सुबह साढ़े नौ से सवा दस बजे तक तथा शाम को सात से रात्रि साढ़े आठ बजे तक उत्सव दर्शन होंगे। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी जी महाराज के सान्निध्य में राधाष्टमी महोत्सव का श्रीगणेश शनिवार को श्री गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल के हरिनाम संकीर्तन के साथ हुआ। आठ सितंबर को सुबह श्री हरिनाम संकीर्तन परिवार और शाम को श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से ठाकुरजी के दरबार में भजनों की हाजिरी दी जाएगी।

नौ सितंबर को सुबह चाकर मंदिर श्री गोविंद देवजी के भक्त गण राधा जी और श्रीजी को रिझाएंगे, वहीं, शाम को माताजी वृंदावन की भजन संध्या होगी। दस सितंबर को अखंड हरिनाम संकीर्तन बंगाली महिला मंडल की सदस्याएं सुबह और शाम हरिनाम संकीर्तन के साथ भजनों से ठाकुरजी का गुणगान करेंगी। राधाष्टमी के दिन भी सुबह की वेला में अखंड हरिनाम संकीर्तन बंगाली महिला मंडल की ओर से ही भजन-कीर्तन होगा। शाम को श्री गौर गोविंद महिला मंडल की महिलाएं किशोरी जी के जन्म की बधाइयां गाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here