फूलों की छतरी में विराजे राधे सरस बिहारी सरकार

0
269

जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक सम्प्रदाय आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज दरीबा पान में निर्जला एकादशी पर ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी जू सरकार की नित्य सेवा के साथ विशेष मनोरथ सेवा की गई। शुक संप्रदाय पीठाशीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज ने ठाकुरजी की लाड़ सेवा की। विभिन्न तरह के पुष्पों से तैयार छतरी के नीचे ठाकुर जी को विराजमान किया गया।

ठाकुरजी का पुष्प श्रृंगार कर श्री सरस निकुंज के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया और नवीन छोटे भैया ने नित्य सेवा के साथ विशेष मनोरथ सेवा की । फूलों और गुलाब जल, केवड़ा जल से सरस परिकर सुवासित हो उठा। श्रृंगार आरती दर्शन के साथ विशेष रूप से सागारी सामग्रियों और ऋतु फलों का भोग लगाया गया। शीतल पेय पदार्थ भी ठाकुर जी को अर्पण किए गए।

रसिक जनों द्वारा एकादशी की पदावलियों का गायन और फूल बंगले के पदों का गायन किया गया । फूल को महल महा मन भावन,,, राजे फूलों के बंगले जुगल सरकार,,,.फूल मंडली सरस संवारी जैसे पदों पर परिकर के वैष्णव महानुभावों ने नृत्य कर ठाकुरजी को रिझाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here