सौंदर्य समस्याओं व नाक कान रोगों के लिए शुरुआत की गई विश्व स्तरीय सुविधा है रेडिएंट क्लिनिक

0
322
Radiant Clinic is a world class facility started for beauty problems and ear and nose diseases
Radiant Clinic is a world class facility started for beauty problems and ear and nose diseases

जयपुर। राजस्थान एक गर्म प्रदेश है जहां सौन्दर्यकरण की समस्याओं का होना आम बात है अब तक राजस्थान में जो सुविधाएं उपलब्ध थी उनसे सौंदर्य समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान नहीं हो पा रहा था। इसके चलते सोमवार को जयपुर में रेडिएंट क्लीनिक की शुरुआत की गई। जिसमें सौंदर्य और त्वचा रोगों सहित नाक कान एवं गला रोग की भी विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध है।

क्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर विशाल चुघ ने बताया कि हमने हमारे नए केंद्र में विश्व स्तरीय मशीनों व हमारे वर्षों के अनुभव के समायोजन के साथ नए केंद्र का शुभारंभ 22 गोदाम पुलिया के पास किया है। जिसमें की विश्व की आधुनिक सुविधाएं व वर्षों के अनुभव से सौंदर्य और त्वचा रोगों से संबंधित सभी प्रकार के रोगों का उपचार करते हैं साथ ही इस केंद्र में नाक कान एवं गला रोग की भी विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान ही नहीं आसपास के राज्यों को भी यहॉ उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा।

हॉस्पिटल का शुभारंभ डॉक्टर विशाल के माता-पिता के द्वारा किया गया । जो कि युवाओं के लिए एक मिसाल बनकर सामने आया है कि आदमी चाहे किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए लेकिन उसे मुकाम पर पहुंचने में माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here