रघुनाथजी को लगाया पौष खीचड़े का भोग

0
92
Raghunathji was offered Poush Khichdi as an offering.
Raghunathji was offered Poush Khichdi as an offering.

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी रघुनाथ मंदिर में शुक्रवार को पौष खीचड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में भोग लगाया गया। मंदिर के प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया को अमावस्या शुभ अवसर रघुनाथ जी को मूंग दाल का हलवा, बड़े, खीचड़ा, पूड़ी-सब्जी का भोग लगाकर आरती की गई।

सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। मंदिर श्री गीता गायत्री 25 से 31 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से आचार्य राजेश्वर कथा श्रवण कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here