भारतीय मानक ब्यूरो बड़ी कारवाई: मेसर्स शाइन केमिकल्स एंड मिनरल्स ग्रुप फैक्ट्री पर मारी रेड

0
188
Raid on M/s Shine Chemicals and Minerals Group factory
Raid on M/s Shine Chemicals and Minerals Group factory

जयपुर। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) राजस्थान की टीम ने मैसर्स शाइन कैमिकल्स एंड मिनरल्स ग्रुप पर भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के उल्लंघन के सिलसिले में जब्ती कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में 25 किलो के जिप्सम बिल्डिंग प्लास्टर ऑफ़ पेरिस (पीओपी ) कट्टे जब्त किए। जिन्हे फ़र्ज़ी मानक मुहर (आईएसआई मार्क) अंकित करके विक्रय के लिए बनाया गया था।

यह कार्यवाही भारतीय मानक ब्यूरो की निदेशक एवं प्रमुख कनिका कालिया के निर्देश पर बीआईएस के दो अधिकारियों एवं अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा की गई।जिसमे भारतीय मानक ब्यूरो के उपनिदेशक सचिन गुप्ता एवं भारतीय मानक ब्यूरो के उपनिदेशक श्री उदित अग्रवाल शामिल थे। कार्यवाही के दौरान 25 किलो के 1820 पीओपी के भरे हुए कट्टे और 500 खाली कट्टे जिन पर फर्जी मानक मुहर अंकित था। जिन्हे बरामद किए गए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here