रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 12 जनवरी को जयपुर एवं सांगानेर स्टेशन का करेंगे निरीक्षण

0
305
Railway Minister Ashwini Vaishnav
Railway Minister Ashwini Vaishnav

जयपुर। रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम में जयपुर आ रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दौरा कार्यक्रम में रेल मंत्री प्रातः 08.30 बजे 717 करोड़ रुपए की लागत से किए जा रहे जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद जयपुर स्टेशन द्वितीय प्रवेश द्वार पर प्रेस एवं मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे।

प्रातः 10 बजे माननीय मंत्री सांगानेर स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड द्वारा कल दिनांक 10 जनवरी को ही सांगानेर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है। मंत्री जी सांगानेर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी एवं निर्देश प्रदान करेंगे।

मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ निरीक्षण के दौरान सांसद जयपुर रामचरण बोहरा, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ, मंडल रेल प्रबंधक– जयपुर विकास पुरवार, रेलवे के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here