राजधानी में बारिश का कहर जारी, मंगलवार को भी बंद रहेंगे स्कूल

0
398
rain in jaipur
rain in jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं और बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जयपुर जिला कलेक्टर ने जलभराव क्षेत्रों नदी, नालों, पोखरों और नहरों के आस-पास भ्रमण, नहाने के लिए न जाने की अपील की है। वहीं स्कूलों में मंगलवार के अवकाश की घोषणा कर दी है। लगातार हो रही इस बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। शहर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है।

जयपुर शहर के साथ ग्रामीण इलाकों समेत कई जगह पर तेज बरसात हो रही है। भारी बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी भर गया। अंडरपास में ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक होने से पानी आवाजाही प्रभावित हो गई। जयपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान साढ़े चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

जयपुर जिला कलक्टर ने आमजन से की अपील

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने लगातार वर्षा एवं विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव को देखते हुए जिलेवासियों से अपील की है कि जलभराव क्षेत्रों नदी, नालों, पोखरों एवं नहरों के आस-पास भ्रमण, नहाने नहीं जाये, परिजन विशेषकर बच्चों को भी नहीं जाने दें। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा लगातार वर्षा की चेतावनी को देखते हुए नदी, नालों, पोखरों एवं जलबहाव क्षेत्रों के आस-पास नहीं जायें, किसी भी समय पानी की आवक बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here