राजस्थान अमेच्योर लीग (फुटबॉल)15 मार्च से

0
279

जयपुर। राजधानी में सुबोध पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में सीनियर पुरुष फुटबाल लीग का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जयपुर,जोधपुर,चूरू, सिरोही और राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस लीग में फॉरेन प्लेयर भी खेल रहे है। लीग का फाइनल 23 मार्च को होगा और यह लीग राजस्थान की सबसे पहली फ्रेंचाइजि लीग है।

लीग के को-फाउंडर रानू सिंह राजावत,रोशन मेहता और लक्ष्य चौधरी ने बताया कि लीग में विजेता को 50 हजार उपविजेता को 20 हजार और तृतीय स्थान को 10 हजार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर कीर्ति राठौर ने जयपुर पैंथर को खरीदा है और बीजेपी कार्यकर्ता नीलम शर्मा ने कर्तव्य फाउंडेशन की टीम एंट्री करवाई है।

इसमें जोधपुर फुटबॉल अकादमी, एफ सी ब्रदर्स यूनाइटेड, चूरू जिला संघ, राजस्थान फुटबॉल स्कूल, जयपुर पैंथर बाय कीर्ति राठौर, सन राईज क्लब सिरोही, कर्त्तव्य हेल्पिंग फाउंडेशन, रॉयल एफ सी जयपुर टीम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here