किक बॉक्सिंग में राजस्थान बना चैंपियन

0
188
Rajasthan became champion in kick boxing
Rajasthan became champion in kick boxing

जयपुर।  गोवा में आयोजित 19 से 22 जनवरी तक नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैं राजस्थान का दबदबा रहा। जिसमें 19 स्वर्ण पदक 18 सिल्वर पदक तथा 10 कांस्य पदक राजस्थान टीम ने जीते है जिससे राजस्थान का गौरव बड़ा है, जहां जयपुर पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का माला व पहनाकर स्वागत किया। 

लक्ष्य सिंह राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी मनीष शर्मा ने बताया कि चैंपियंस की फर्स्ट ट्रॉफी महाराष्ट्र ने सेकंड ट्रॉफी केरल ने तथा थर्ड ट्रॉफी राजस्थान ने अपने नाम की।  वही रेफरी भूमिका में गगन शर्मा, भानू शर्मा तथा आमिर खान रहे राजस्थान टीम कोच विजय टेलर, अनूप रहे। 

राजस्थान किकबॉक्सिंग फेडरेशन के कोषाध्यक्ष हिम्मत स्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता में गोवा के खेल मंत्री और विधायक मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा नेशनल फेडरेशन से कहां की वर्ल्ड चैंपियनशिप गोवा के अंदर कराई जाए।  जिसमें भारत के खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे विश्व के खिलाड़ियों को गोवा सरकार पूर्ण रूप से सपोर्ट करेगी। 

सफल आयोजन करवाने में सहायता प्रदान करेगी मुख्यमंत्री ने फर्स्ट टाइम वर्ल्ड चैंपियनशिप इंडिया में गोवा में ऑर्गेनाइज करने के लिए नेशनल फेडरेशन को कहा ताकि हमारे देश और खिलाड़ियों का नाम पूरी दुनिया में फैल सके।  सी ए तंबोली ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वह वर्ल्ड एसोसिएशन को यह प्रस्ताव देंगे और सफल आयोजन कर करवाएंगे। 

इन खिलाड़ियों ने जीता पदक…..

इस पर स्वर्ण पदक विजेता – आर्यन सिंह राठौड़ दो स्वर्ण , दक्ष यादव, अहान जैन, मनस्वी, अलका सोनी, अर्णव शर्मा , शोभ सिंह, हिम्मत स्वामी , अनिरुद्ध कृष्णावत, प्रद्युमन सिंह, पराग चौधरी , आदित्य शर्मा अंजलि, मनीषा, भावना, पार्थ, लौकिक अदिति सिंह

रजत पदक विजेता – आर्यन पारीक, विहान ढाका, केशव सिंह तंवर, कुमकुम खोसा 2 रजत पदक, सुनीता, आयुषी, संतोष, हर्ष ,नवीन ,गर्वित, चित्रार्थ, मोहम्मद सयान, तौफीक अहमद, युवराज रावत ,जयश्री ,सुनैना, ललित कांस्य पदक विजेता – केशव सिंह, प्रखर पारीक, विहान सिंह, मिलिंद ढाका , रिद्धिमान तिवारी, मोहित जांगिड़, मनस्वी, विहान ढाका ने ने पदक जीता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here