शहीद सार्जेंट सुरेन्द्र कुमार मोगा के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देगा राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय

0
162
Rajasthan Central University will provide free education to the children of martyr Sergeant Surendra Kumar Moga
Rajasthan Central University will provide free education to the children of martyr Sergeant Surendra Kumar Moga

जयपुर। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने भारतीय वायु सेना के वीर सपूत शहीद सार्जेंट सुरेन्द्र कुमार मोगा के अतुल्य बलिदान को नमन करते है घोषणा की है कि यदि भविष्य में शहीद सार्जेेंट सुरेंद्र कुमार मोगा की संताने इस विश्वविद्यालय में अध्ययन की इच्छुक हो तो उन्हें पूर्ण शैक्षणिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसमें शैक्षणिक शुल्क और छात्रावास शुल्क की छूट सम्मिलित होगी। साथ ही उन्हें एक सकारात्मक और सहयोगी शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव ने कहा कि शहीद सार्जेंट सुरेन्द्र कुमार मोगा की शहादत राष्ट्र के प्रति एक अनुपम बलिदान है। ऐसे वीर सपूतों के कारण ही हम गर्व से अपने स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और प्रतिबद्धता व्यक्त करता है। विश्वविद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि उनके बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई बाधा न आए और उन्हें हरसंभव शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

पिता थे सीआरपीएफ में:

उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं जिले के ग्राम मेहरादासी निवासी शहीद सुरेन्द्र कुमार मोगा ने 10 मई 2025 को उधमपुर एयरबेस पर देश सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने भारतीय वायुसेना की 36 विंग में चिकित्सा सहायक के पद पर 14 वर्ष तक सेवा की। यह वीर सपूत अपने पीछे मां, धर्मपत्नी सीमा देवी, 11 वर्षीय पुत्री वर्तिका और 7 वर्षीय पुत्र दक्ष को छोड़ गए हैं। उनके दिवंगत पिता शीशपाल सिंह मोगा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से सेवानिवृत्त थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here