राजस्थान सरकार बनाएगी गौशालाओं को स्वावलंबी : पशुपालन मंत्री

0
239
Rajasthan government will make cow shelters self-reliant: Animal Husbandry Minister
Rajasthan government will make cow shelters self-reliant: Animal Husbandry Minister

जयपुर। गौ संरक्षण, पशुधन कल्याण एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं और नीतियों पर काम कर रही है। राजस्थान में गायों के संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं।

यह जानकारी पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने जोधपुर जिले की औसियां विधानसभा क्षेत्र के गांव तिंवरी में पशुपालकों, गौशाला समितियों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम में दी। इस दौरान उन्होंने गोपालन एवं पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि गाय का महत्व सांस्कृतिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टियों से है। दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर है। पशुओं में दुग्ध उत्पादन में बढोतरी की दृष्टि से सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है।

जिनमें भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ब्राजील से आयातित उच्च आनुवांशिक गुणवत्ता वाले गिर नस्ल के सांडों के पारम्परिक हिमकृत वीर्य डोजेज से कृत्रिम गर्भाधान कर उससे पैदा हुई उन्नत नस्ल की गिर गाय के दूध में बढोतरी के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। पशुपालकों को इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए। जोराराम कुमावत ने कहा कि इसी तरह नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत सेक्स सोर्टेड सीमन से 90 फीसदी बछड़ियां ही पैदा होंगी।

इससे नस्ल सुधार में तेजी आएगी जिससे पशुपालकों को कई फायदें होंगे। खासकर मादा पशुओं की संख्या में बढोतरी होगी और नर पशुओं की संख्या में कमी आएगी। पशु उत्पादन में बढोतरी होने से किसानों की आय भी बढेगी। सेक्स सोर्टेड सीमन के उपयोग से केवल मादा बछिया पैदा होंगी, जिससे नर बछड़ों पर होने वाला खर्च घटेगा। बछिया होने से डेयरी को बढाने के लिए बाहर से अतिरिक्त मादा गाय नहीं खरीदनी पड़ेगी।

पशुपालकों को बीमा पॉलिसी वितरित

कार्यक्रम में गोपालन मंत्री ने गोवंश का बीमा करने का आह्वान करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना लागू की है। इसके तहत प्रत्येक पशु का नि:शुल्क बीमा करवाया जा सकता है। इस बार बजट-2025-26 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पशुपालकों के बारे में चिंता करते हुए 42 लाख पशुओं का बीमा करवाने की घोषणा की गई है। इस बीमा के लिए जल्द ही पशुपालन विभाग अपनी वेबसाइट पर पशुओं का बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक ओपन करेगा।

इस दौरान मंत्री ने पशुपालकों को मंगला पशु बीमा योजना की पॉलिसी का भी वितरण किया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर तिवंरी के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के रूप में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इससे पहले गौशाला संचालकों की ओर से मंत्री जोराराम कुमावत का भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद पंवार, औसियां विधायक भैराराम सियोल, जोधपुर देहात दक्षिण के भाजपा जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, नीलम प्रधान तिवंरी, भाजपा प्रदेश समन्वयक आईटी विभाग राहुल राठी,तिवरी मंडल अध्यक्ष ओमराम मथानिया मंडल अध्यक्ष कमल डागा,उप सभापति संतोष शर्मा मौजूद थे।

इससे पहले पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गांव में ही स्थित 1200 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर में खोखरी माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना करके प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here