राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज खाटूश्यामजी आएंगे

0
169
Governor's wishes on Hindi Diwas
Governor's wishes on Hindi Diwas

जयपुर/सीकर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे आज खाटूश्यामजी आएंगे और जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट सीकर द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे। जिला कलेक्टर मुकूल शर्मा ने बताया कि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे जयपुर से 9.45 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11.10 बजे खाटूश्याम जी पहुंचेंगे तथा खाटूश्याम जी मंदिर में पूर्जा— दर्शन करेंगे ।

राज्यपाल बागडे प्रात: 11.20 बजे खाटूश्यामजी मंदिर से प्रस्थान कर प्रात: 11.25 बजे वृन्दावन-धाम, धर्मशाला, खाटूश्यामजी में पहुंचेंगे तथा जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट, सीकर द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे दोपहर एक बजे खाटूश्यामजी से राजभवन जयपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here