जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के बहुप्रतीक्षित चुनाव परिणाम शुक्रवार देर शाम घोषित हो गए। इस बार कई पदों पर रिकॉर्ड मतों से जीत मिली। जबकि युवा और नए चेहरों ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। पूरे दिन चली काउंटिंग के बाद हाईकोर्ट परिसर में जीत के जश्न और बधाइयों का माहौल रहा।
अध्यक्ष पद पर राजीव सोगरवाल की प्रचंड जीत
अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में राजीव सोगरवाल ने 1 हजार 741 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 532 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। स्पष्ट बहुमत के साथ सोगरवाल की यह जीत हाईकोर्ट परिसर में चर्चा का विषय बनी रही।

उपाध्यक्ष पद पर अनुराग कलावटिया और सुनील कुमार शर्मा विजयी
उपाध्यक्ष पदों के लिए दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। जहां अनुराग कलावटिया ने 2 हजार 173 मत प्राप्त किए, वहीं सुनील कुमार शर्मा ने 1 हजार 592 मत लाकर विजय हासिल की। दोनों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाते हुए उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया।
जनरल सेक्रेटरी के रूप में दीपेश शर्मा की ऐतिहासिक बढ़त
जनरल सेक्रेटरी पद पर दीपेश शर्मा ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर आश्चर्यजनक अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने 3 हजार 514 वोट हासिल कर 2 हजार 748 मतों के विशाल अंतर से प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। यह अंतर अब तक के चुनावों में सबसे बड़ा माना जा रहा है।
जॉइंट सेक्रेटरी में हिमांशी मीणा की जीत
करीबी मुकाबले की कड़ी टक्कर वाले जॉइंट सेक्रेटरी पद पर हिमांशी मीणा विजयी रहीं।
लाइब्रेरी सेक्रेटरी और जॉइंट लाइब्रेरी सेक्रेटरी
लाइब्रेरी सेक्रेटरी पद पर बॉबी दत्ता विजेता बने, जबकि जॉइंट लाइब्रेरी सेक्रेटरी के रूप में प्रज्ञा पांडे ने जीत दर्ज की।
कोषाध्यक्ष और सोशल सेक्रेटरी पद
कोषाध्यक्ष पद पर प्रीति शर्मा ने 1 हजार 649 मत के साथ जीत दर्ज की। सोशल सेक्रेटरी के रूप में उपासना आर्य ने 2 हजार 177 मत पाकर विजयी रहीं।
कार्यकारिणी सदस्य
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुलदीप शर्मा, शुभम जैन, अनुश्री अग्रवाल, सौरभ तिवारी, अजय सिंह राजावत, नरेंद्र पारीक, दुष्यंत सिंह नरूका और देवेंद्र शर्मा चुने गए हैं।
हाईकोर्ट में जश्न का माहौल
चुनाव परिणामों के घोषित होते ही हाईकोर्ट परिसर में नए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके बाद स्वागत और बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। नए पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों से अधिवक्ता समुदाय को सकारात्मक बदलावों और बेहतर कार्यप्रणाली की उम्मीद जताई जा रही है।




















