July 27, 2024, 6:45 am
spot_imgspot_img

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल : विशेष पुरस्कार समेत 8 देशों की 13 भाषाओं में बनी फिल्मों के लिए दिए गए 77 अवार्ड

जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2024 के दसवें संस्करण का भव्य समापन 31 जनवरी को एक अवॉर्ड सेरेमनी के साथ हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम समापन में फर्स्ट इंडिया और भारत 24 के एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्र और विधायक बाल मुकुंद आचार्य मुख्य अतिथि बने। अवॉर्ड सेरेमनी में रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष और को फाउंडर अंशु हर्ष ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर सेलेब्रिटीज सहित कुल 66 फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों से नवाजा। कार्यक्रम में मंच का संचालन आशिष भारद्वाज और आकांक्षा जोशी ने किया।

इन सितारों से सजी अवॉर्ड सेरेमनी की महफिल

जेम सिनेमा में आयोजित हुए रिफ के दसवें संस्करण के समापन में अभिनेता टीनू आनंद, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, अभिनेता नंदिश सिंह संधू, अभिनेत्री इति आचार्य, सिंगर मोती खान, फिल्म क्रिटिक अजित राय, लेखक यश कालरा, आसामी अभिनेत्री ऐमी बरूआ। वही विदेशी सितारों में डायरेक्टर जेम्स हिगिन्स, फिल्म मेकर पैट्रिक जॉर्ज, एक्ट्रेस मैरिएन बोर्गो, वेनेजुएला अंबेसी काउंसलर अल्फ्रेडो काल्डेरा, बिहारी बाबू के नाम से प्रचलित चार्ल्स थॉमसन शामिल हुए।

रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कलाकारों ने जीता दर्शकों का दिल

अवॉर्ड सेरेमनी में सूरज ढलने के साथ ही दर्शकों ने कार्यक्रम के बीच में रंगारंग प्रस्तुतियों का भी आनंद लिया। इस दौरान रियलिटी शो “इंडियन आईडल जूनियर” के प्रतियोगी रहे मोती खान की ‘कुरजां’ पर प्रस्तुति के साथ ही मीना सपेरा का ‘कालबेलिया’ नृत्य, ऐंजल म्यूजिक एकेडमी की ओर से संगीतमय प्रस्तुति और सुबोध कॉलेज के स्टूडेंट्स का 90 दशक के गानों पर ग्रुप डांस बेहद खास रहा।

इन कैटेगिरी में मिले अवॉर्ड

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दसवें संस्करण में 11 विशेष पुरस्कारों के साथ ही राष्ट्रीय,क्षेत्रीय,अंतर्राष्ट्रीय,राजस्थानी भाषाओं की फीचर फिल्मों के लिए कुल 23 अवॉर्ड, राष्ट्रीय,क्षेत्रीय,छात्र,राजस्थानी,अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं की लघु फिल्मों के लिए कुल 21 अवॉर्ड, एनिमेशन फिल्मों के लिए कुल 3 अवॉर्ड, ड्रॉक्यूमेंट्री फिल्मों के लिए कुल 14 अवॉर्ड और हिन्दी,क्षेत्रीय,अंतर्राष्ट्रीय,राजस्थानी भाषाओं के म्यूजिक एलबम के लिए कुल 5 अवॉर्ड दिए गए।

विशेष कैटेगिरी में अवॉर्ड पाकर गदगद हुए सितारें

भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार: टीनू आनंद
अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार: पैट्रिक जॉर्ज
राजस्थानी सिनेमा में योगदान के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड: मोहन कविया
संगीत में योगदान के लिए हसरत जयपुरी पुरस्कार: उस्ताद अनवर खान मांगणियार
कॉमन मैन इन सिनेमा अवार्ड (दिवंगत ओम पुरी की स्मृति में): अखिलेन्द्र मिश्रा
टीवी और सिनेमा में योगदान के लिए मानद उत्कृष्टता पुरस्कार: नंदीश सिंह संधू

प्राइड ऑफ राजस्थान: इति आचार्य

सिनेमा व्यवसाय में उत्कृष्ट योगदान : नंदू झालानी
2023 में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक लेखक: राजस्थानी सिनेमा विश्वकोश के लिए एमडी सोनी (राजस्थानी फिल्म गीत कोष 1942-2022) सिनेमा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पुस्तक प्रकाशक: वाणी प्रकाशन (अदिति माहेश्वरी)

थीम पुरस्कार (युवा एवं फिल्म विरासत): द जेम सिनेमा (मालिक: सुधीर कासलीवाल) जयपुर।
राजस्थान की कला को विश्व स्तर पर लाना चाहती है ‘इति आचार्य’
राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘प्राइड ऑफ राजस्थान’ अवॉर्ड से नवाजी गई इति आचार्य ने रिफ में शिरकत करने की खुशी जाहिर की। इति ने कहा कि वो राजस्थान की कला, संस्कृति को विश्व स्तर पर लाने का प्रयास कर रही है। रिफ में 13 भाषाओं में बनी फिल्मों की स्क्रीनिंग देखकर इति ने कहा कि ‘रिफ अब दोगुने स्तर पर तरक्की कर रहा है, ऐसे में अब वो दिन दूर नहीं जब कजाकिस्तान, तर्की और अन्य देशों की फिल्मों की स्क्रीनिंग भी रिफ में की जाएगी’।

हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तेलगू जैसी 6 भाषाएं जानने वाली इति ने दक्षिण भारत की फिल्मों में काम करने को अपना सौभाग्य बताया। इति बचपन से ही सिनेमा इंडस्ट्री में काम करना चाहती थी। इति ने फिल्मों की रिलीजिंग में थिएटर का बड़ा रोल बताया। इति ने कहा कि ‘फिल्में सिर्फ कहानी और एक्टर की वजह से हिट नहीं होती है। इसमें प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, डिस्ट्रीब्यूटर के बाद थिएटर का भी बड़ा रोल होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles