एनसीआरबी के आंकड़ों में बलात्कार में राजस्थान नंबर वन कानून व्यवस्था चौपट: खाचरियावास

0
97
Rajasthan number one in rape cases as per NCRB data
Rajasthan number one in rape cases as per NCRB data

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार के नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार बलात्कार में राजस्थान नंबर वन पर आया है। वहीं राजस्थान की भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह यह कहते हैं कि 2 वर्ष पहले के ही आंकड़े हैं। 2 वर्ष पहले कांग्रेस की सरकार थी आपने तो इन दो वर्षों में कीर्तिमान बनाया है

कांग्रेस की सरकार को गए 2 वर्ष हो गए। फिर भी राजस्थान की सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जो गृह मंत्री भी हैं और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह को कांग्रेस सरकार सपनों में दिखाई देती है। जवाब राजस्थान की भाजपा सरकार को देना है बलात्कार में राजस्थान की भाजपा सरकार नंबर वन ,बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान आगे खड़ा है। पूरे राजस्थान में भाजपा नेता ,विधायक और मंत्री अपने साथ हिस्ट्रीशीटर और भू माफियाओं को लेकर घूम रहे हैं।

भू माफिया जेब कट माफिया,किडनैप माफिया,बलात्कार माफिया,भ्रष्टाचार माफिया काम कर रहा है और यह सब राजस्थान की भाजपा सरकार की नाक के नीचे हो रहा है भाजपा सरकार में बैठे हुए नेता इन मामलों में शामिल है आम आदमी थाने में जाने से डरता है। सड़क पर महिलाएं निकलने से डरती है राजस्थान में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े आने के बाद राजस्थान की भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह घुमा फिरा कर आंकड़ों को दबाना चाहते हैं।

इससे भाजपा सरकार की 2 वर्षों की असफलता और कानूनी व्यवस्था चौपट होने की कार्यशैली छुपने वाली नहीं है ,भाजपा सरकार को मुख्यमंत्री को जवाब देना होगा। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो केंद्र की सरकार के जरिए काम करता है उससे स्पष्ट हो गया है कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है।

राजस्थान की भाजपा सरकार को कानूनी व्यवस्था ठीक करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सामने आकर जवाब देना चाहिए। क्योंकि राजस्थान बलात्कार में नंबर वन आया है। बलात्कारी में नंबर वन आना भाजपा सरकार के लिए शर्म की बात है जवाब भाजपा को देना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here