राजस्थान पुलिस बैंड की मनोहारी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मोहा मन

0
270
Rajasthan Police Band's mesmerizing performances mesmerized the audience
Rajasthan Police Band's mesmerizing performances mesmerized the audience

जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाए जाने की श्रृंखला में दूसरे दिन बुधवार की सुहानी सांझ रोशनी और बैंड की मोहक धुनों से सराबोर रही। गौरतलब है कि पूरे प्रदेशभर में 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

जवाहर सर्किल स्थित राजस्थान पत्रिका गेट पर बुधवार की शाम राजस्थान पुलिस बैंड की सुनहरी स्वरलहरियों व प्रस्तुतियों से सजी। सेंट्रल बैंड द्वारा वंदेमातरम…, ब्रास बैंड द्वारा “कदम-कदम बढ़ाए जा…राजस्थान पुलिस महिला बैगपाइपर बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति, उपनिरीक्षक श्री राधेश्याम द्वारा माई हार्ट इस बीटिंग…सेंट्रल बैंड द्वारा जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया…आदि रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई।

ब्रास बैंड द्वारा हिंदुस्तान मेरी जान… राजस्थान पुलिस महिला बैगपाइपर बैंड द्वारा देशों का सरताज भारत… तू मेरा कर्मा …घूमर…संदेशे आते हैं… वीर भारत….जय हो…आदि गीतों की धुनों पर अनुशासित लय और ताल की सुमधुर संगत ने आगन्तुक दर्शकों, देशी-विदेशी पावणों, मौजूद पर्यटकों, जवानों, पुलिस अधिकारीगण व उनके परिवारजनों सहित सबके दिलों की धड़कने बढ़ा दी। दर्शकों की तालियों की भरपूर गड़गड़ाहट व लाइटिंग ने भरपूर समां बांध।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत व उनकी धर्मपत्नी छवि पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, उनकी धर्मपत्नी अनिता साहू, आयुक्त जयपुर पुलिस बीजू जॉर्ज जोसफ, महानिदेशक आसूचना संजय अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राइट मालिनी अग्रवाल एवं पुलिस के आला अधिकारियों व सेवानिवृत अधिकारीगण सपरिवार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here