राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पहले दिन 76 हजार 800 से अभ्यर्थी हुए शामिल

0
170

जयपुर । राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 के तहत पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल आईटी व चालक पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन शनिवार को राज्य के 9 जिला मुख्यालयों पर सफलतापूर्वक किया गया। इस भर्ती में कुल 10 हजार पद विज्ञापित किए गए हैं, जिनमें से 1,469 पद दूरसंचार कांस्टेबल के लिए हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 1,05,846 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 76,800 से अधिक अभ्यर्थी 280 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हुए। पुलिस विभाग ने परीक्षा में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए, ताकि किसी भी तरह की धांधली को रोका जा सके।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम

एडीजी पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा की पवित्रता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसके लिए पुलिस विभाग ने निम्नलिखित प्रक्रियाएं अपनाईं।

सभी 280 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया था। पुलिस मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया, जहाँ आईटी प्रशिक्षित अधिकारी और कर्मचारी लाइव फुटेज की निगरानी कर रहे थे।

परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की मैनुअल और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से सघन तलाशी ली गई। इसके अलावा, सभी अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया गया।

सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों (जैसे मोबाइल, पेजर आदि) को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाए गए थे। परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध था। परीक्षा सामग्री (प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट) को अस्थाई ट्रेजरी रूम में सुरक्षित रखा गया था, जो सीसीटीवी की निगरानी में थे और हथियारबंद गार्डों द्वारा सुरक्षित थे। सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।

पुलिस ने संगठित गिरोहों पर विशेष निगरानी रखी, जो स्मार्ट गैजेट्स (मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस) का उपयोग करके नकल कराने की कोशिश कर सकते थे। एडीजी पाण्डेय ने बताया कि इन सभी उपायों से यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल में आयोजित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here