राजस्थान पुलिस का ‘संडेज ऑन साइकिल’ अभियान: 17 हजार 200 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा

0
290
Rajasthan police's 'Sundays on Cycle' campaign
Rajasthan police's 'Sundays on Cycle' campaign

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने राज्यव्यापी “संडेज ऑन साइकिल” अभियान का एक विशेष संस्करण रविवार को आयोजित किया। इस आयोजन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों सहित 17 हजार 200 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को “फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज” का संदेश देना है और यह ‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’ का एक हिस्सा है, जिसे 2019 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किया गया था।

यह आयोजन ‘खेलो इंडिया’ पहल का विस्तार है, जिसे 17 दिसंबर 2024 को खेल और युवा मामलों के मंत्री द्वारा शुरू किया गया था। माननीय प्रधानमंत्री ने “मन की बात” के 117वें एपिसोड में भी इस पहल को मान्यता दी थी। इस आयोजन में साइकिलिंग के अलावा कई अन्य फिटनेस गतिविधियां भी शामिल थीं, जैसे योग, जुम्बा, रन और रोप स्किपिंग, जिसने आम जनता का उत्साह बढ़ाया। राजस्थान के विभिन्न जिला मुख्यालयों और पुलिस इकाइयों में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

आयुक्तालय—जयपुर रेंज

जयपुर आयुक्तालय, जयपुर ग्रामीण, आरएसी और आरपीए में 1900 से अधिक लोगों ने भाग लिया। जयपुर रेंज के अन्य जिले अलवर, भिवाड़ी, दौसा, सीकर, खैरथल, कोटपूतली और झुंझुनू जिलों, साथ ही अलवर पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में 2100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

आयुक्तालय—जोधपुर रेंज

जोधपुर आयुक्तालय, जीआरपी, प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर ग्रामीण और आरएसी में 2200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। जोधपुर रेंज के अन्य जिले बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बालोतरा, पाली, जालौर और सिरोही जिलों में 1000 से अधिक लोग शामिल हुए।

अजमेर और भरतपुर रेंज

अजमेर पुलिस, जीआरपी और आरएसी में 300 से अधिक लोग शामिल हुए। अजमेर रेंज के अन्य जिले किशनगढ़ प्रशिक्षण संस्थान, भीलवाड़ा, ब्यावर, टोंक, नागौर, डीडवाना जिलों और आरएसी में 2100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। भरतपुर पुलिस, आरएसी और प्रशिक्षण संस्थान में 700 से अधिक लोगों ने भाग लिया। भरतपुर रेंज के अन्य जिले धौलपुर, करौली, हिंडौन, सवाई माधोपुर, डीग और पहाड़ी प्रशिक्षण संस्थान में 1600 से अधिक लोग शामिल हुए।

बीकानेर—कोटा और उदयपुर रेंज:

बीकानेर पुलिस, आरएसी और प्रशिक्षण संस्थान में 1050 से अधिक लोगों ने भाग लिया। बीकानेर रेंज के अन्य जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले के 900 से अधिक लोग शामिल हुए।कोटा शहर, ग्रामीण पुलिस और आरएसी के 300 से अधिक लोग शामिल हुए। कोटा रेंज के अन्य जिले झालावाड़, बारां व बूंदी जिलों और झालावाड़ प्रशिक्षण संस्थान में 1250 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

उदयपुर पुलिस के 150 से अधिक लोग शामिल हुए। उदयपुर रेंज के अन्य जिले राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूंबर जिलों, साथ ही एमबीसी खेरवाड़ा और एमबीसी डूंगरपुर में 1650 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here