अखिल भारतीय लीगल प्रीमियर लीग में राजस्थान टीम रही विजेता

0
184

जयपुर। जयपुर में आयोजित 15वीं अखिल भारतीय लीगल प्रीमियर लीग में राजस्थान टीम विजेता रही। प्रतियोगिता में अलवर जिले के पॉक्सो न्यायालय में कार्यरत हेमंत शर्मा को बेस्ट गेंदबाज का अवार्ड दिया गया। हेमंत शर्मा ने आंध्र प्रदेश , महाराष्ट्र एवं चंडीगढ़ के खिलाफ हुए मैचों में 3 -3 विकेट लिए। फाइनल मैच में राजस्थान का मुकाबला दिल्ली हाई कोर्ट की टीम से हुआ।

जिसे जीतकर राजस्थान टीम पहली बार इस चैंपियनशिप की विजेता रही। हेमंत शर्मा ने टेनिस एल्बो की परेशानी से जूझने के बावजूद प्रतियोगिता में असाधारण परफॉर्मेंस के आधार पर बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड जीता। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अशोक जैन थे। जबकि प्रतियोगिता के अन्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज पंकज सिंह रहे।

प्रतियोगिता में पूरे देश के समस्त उच्च न्यायालयों की टीम ने भाग लिया। राजस्थान के टीम जयपुर में आयोजित सभी जिला न्यायालयों के खिलाड़ियों की ट्रायल एवं बीकानेर में आयोजित हुई स्टेट लेवल की प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। वही हेमंत के अलवर लौटने पर बार संघ के पूर्व संयुक्त सचिव अधिवक्ता संदीप बेनीवाल सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here