राजस्थान परिवहन विभाग नहीं लेना चालान काटते वक्त नगद रुपए

0
138
Rajasthan Transport Department does not accept cash while issuing challan
Rajasthan Transport Department does not accept cash while issuing challan

जयपुर। ट्रेफिक पुलिस की तर्ज पर अब राजस्थान परिवहन विभाग की ऑन लाइन सिस्टम के तहत चालान काटेगें। चालान कार्रवाई में अब ये नकद रुपए नहीं ले सकेंगे। परिवहन विभाग की चालान कार्रवाई के लिए सरकार ने अब नए नियम लागू किए है। प्रदेश में आरटीओ और अन्य अधीनस्थ अधिकारी चालान कंपाउंड के दौरान नकद राशि नही ले सकेंगे। चालान की कार्रवाही ऑनलाइन ही करनी होगी।

घर बैठे लोगों को ट्रेफिक रूल्स का तोड़ने पर चालान बनाकर भेज रही है। ट्रेफिक पुलिस की तरफ से वर्तमान में मौके पर काटा गया चालान अब नकद राशि के रूप में जमा (कम्पाउंड) नहीं किया जा रहा है। जिस वाहन का चालान बनाया है उसका मालिक उस चालान राशि को ऑनलाइन ही जमा करवाता है।

उसी तर्ज पर अब प्रदेशभर में आरटीओ इंस्पेक्टर भी चालान करने के बाद उसे नकद राशि से कम्पाउंड नहीं कर सकेंगे। ये चालान राशि अब जिला परिवहन ऑफिस या अधीनस्थ ऑफिसों में ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। यानी मौके पर काटे गए चालान की राशि अब ये इंस्पेक्टर वाहन चालक से नहीं ले सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here