एनआईए जयपुर में राजस्थानी लोक संगीत संध्या ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध 

0
148

जयपुर। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा होराइजन सीरीज़ कार्यक्रम के अंतर्गत सृजन सांस्कृतिक क्लब के सहयोग से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में राजस्थानी लोक संगीत संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसे प्रो. निशा ओझा (डीन शोध), प्रो. एच.एम.एल. मीणा (डीन यूजी), जे.पी. शर्मा (संयुक्त निदेशक), डॉ. सुमन शर्मा (अध्यक्ष, सृजन सांस्कृतिक क्लब) तथा श्री मोहन लाल जी मीणा (प्रशासनिक अधिकारी) ने किया। उनके साथ सृजन क्लब के सदस्य डॉ. कृतिका जोशी, डॉ. ब्रह्मदत्त शर्मा और डॉ. सोनू वर्मा भी सम्मिलित हुए।

प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. कमाल खान मंगनियार एवं उनके समूह ने अपने उस्ताद बड़े ग़ाज़ी खान साहब के साथ अद्भुत जुगलबंदी प्रस्तुत की। शमशू खान साहब की सारंगी, साथ ही अल्गोजा, कमायचा, ढोलक और खड़ताल की स्वर-लय ने वातावरण को पूरी तरह राजस्थानी रंगों से सराबोर कर दिया।

संगीत की लहरियों में बंधे श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो उठे और कई दर्शक लोक धुनों पर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राशी शर्मा (पीएचडी स्कॉलर) ने किया। अंत में अंतरराष्ट्रीय पीजी स्कॉलर डॉ. फातिमा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here