राजस्थान के युवा प्रिंस सैनी ने रचा इतिहास

0
1761

जयपुर। राजस्थान जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के किसान परिवार के युवा प्रिंस सैनी ने इतिहास रच दिया। उनके द्वारा चलाई जा रही हार्वेस्ट कंपनी एवं उसकी डिजिटल करेंसी को आज एक ग्लोबल पहचान मिली है।

हार्वेस्ट के फाउंडर डायरेक्टर प्रिंस सैनी ने बताया कि मैं और मेरी टीम लम्बे समय से इस प्रोजेक्ट पर लगे हुए थे। बहुत लंबे इंतजार के बाद आज हमारा डिजिटल कॉइन एचवीटी दुनिया के एल बैंक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गया है। इस सफलता से मुझे मेरी टीम पर गर्व है और राजस्थान के युवाओं मे खुशी की लहर है। आज हार्वेस्ट कम्पनी के एचवीटी कॉइन लिस्टिंग के उपलक्ष्य मे भोपालगढ़, जोधपुर, पाली, जैतारण, बर, ब्यावर, जयपुर के युवाओ पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की और प्रिंस सैनी को बधाई दी।

उन्होंने आगे बताया कि आज हार्वेस्ट कम्पनी का एचवीटी कॉइन भारतीय समय अनुसार शाम 5.30 बजे एल बैंक एक्सचेंज पर 4 डॉलर में लिस्टिंग होकर 9 डॉलर तक चल रहा है इस प्रोजेक्ट एवम् इस कॉइन को लेकर सभी में उत्साह है और युवाओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसी तरह अगर ये कॉइन युवाओं की पसन्द रहा तो आने वाले समय मे ये कॉइन एचवीटी बहुत बड़ी ऊंचाइयों को छुएगा।

गौरतलब है कि कुछ ही महीनों पहले हार्वेस्ट कंपनी द्वारा जयपुर के एक भव्य होटल में डिजिटल करेंसी की जोर शोर से लॉन्चिंग की गई थी, जिसके कुछ महीनों बाद ही आज यह करेंसी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आम जनता के लिए खरीद फरोख्त के लिए मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here