जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सूरत प्रवास पर राजस्थान फाउंडेशन के बैनर में आयोजित प्रवासी व व्यापारिक तथा सामाजिक संगठनों की बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राजू मंगोड़ी वाला सूरत जाएगे।
राजस्थान फाउंडेशन द्वारा आमंत्रित कर भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान के पूर्व प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ी वाला सूरत में रह रहे राजस्थानियों से संवाद कर एकजुटता से रहने व निवेश के लिए प्रेरित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रवासी प्रकोष्ठ में रहकर कैट के प्रदेश अध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला ने देश विदेश में संगठन व भाजपा सरकार के कार्यक्रमों में अनूठी भागीदारी निभाई है। मंगोड़ी वाले ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सूरत यात्रा से राजस्थान प्रवासियों में भारी उत्साह है और मुख्यमंत्री के आगमन पर स्वागत सत्कार के लिए सूरत निवासी राजस्थानी इंतजार कर रहे है।