जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ रहे राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “उन्होंने कई बार दोहराया था कि पूर्ववर्ती सरकार के संरक्षण में नकल माफिया ने पेपर लीक किए। जिसके चलते एसआई भर्ती में एसओजी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव की गिरफ्तारी से इसकी पुष्टि हो गई है।”
किरोड़ी लाल ने कहा कि यदि गहलोत सरकार की नकल माफिया के साथ सांठगांठ नहीं होती तो राज्य के हजारों युवाओं के साथ इतना बड़ा अन्याय नहीं होता। उन्होंने मांग की कि इस मामले में शामिल सभी बड़े चेहरों को सामने लाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
एसओजी की जांच जारी
एसओजी अधिकारियों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि पेपर लीक गिरोह में और कौन-कौन से लोग शामिल थे और इस नेटवर्क का संचालन कैसे हो रहा था।