नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय पर मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व

0
274
Raksha Bandhan festival was celebrated at Municipal Corporation Greater Headquarters
Raksha Bandhan festival was celebrated at Municipal Corporation Greater Headquarters

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने इस अवसर पर स्वच्छता योद्वाओं और वृक्षों को गौमय(गौमाता के गोबर से बनी हुई) राखी बांधी महापौर ने पहली राखी नगर निगम मुख्यालय पर लगे अशोक के वृक्ष को बांधी तथा राखी बांधकर ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ पेड़ लगाने तथा पर्यावरण सरंक्षण की भी शपथ ली।

इस प्रकार से बनती है गौमय राखीः-

गौमय राखी गौमय मिश्रित कागज, गोबर, बीज से निर्मित राखी है जिसे खोलने के बाद यदि जमीन में डाला जाता है तो इससे सुन्दर पौधे धरती पर उग आयेगे। इस प्रकार के नवाचार से गौसंवर्धन एवं पर्यावरण सरंक्षण को बल मिलेगा।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि त्यौहार हमारी धरोहर हमारी संस्कृति है रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है इस रक्षाबंधन के पर्व पर हर जयपुरवासी को शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने तथा प्रकृति की रक्षा एवं ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान के तहत पेड़ लगाने का बंद मुठ्ठी में संकल्प लेना होगा।

इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर की रीढ की हड्डी कहे जाने वाले स्वच्छता योद्वाओं को महापौर ने राखी बांधी। महापौर ने राखी बांधने के बदले सभी से तीन वचन लिये। जिसमें पहला वचन शहर को स्वच्छ रखने का, दूसरा वचन खुले में कचरा ना डालने और तीसरा वचन गौसंवर्धन एवं पर्यावरण सरंक्षण का लिया।

महापौर ने बताया कि राखी के दिन हम सभी को एकजुट होकर स्नेह की डोर वृक्षों व गौमाता को बांधने एवं उनकी रक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लेना चाहिए। प्रकृति आदि काल से निस्वार्थ भाव से केवल देती आ रही है उसकी रक्षा के लिये हमें भी इस दिन सरंक्षण और संवर्धन के प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर समिति चैयरमेन एवं पार्षदगण, अधिकारी एवं कर्मचारी सहित स्वच्छता योद्धा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here