संत भगत प्रकाश के सानिध्य में मनाया रक्षाबंधन महोत्सव

0
73
Rakshabandhan festival celebrated under the guidance of Saint Bhagat Prakash
Rakshabandhan festival celebrated under the guidance of Saint Bhagat Prakash

जयपुर। एम आई रोड स्थित पावन तीर्थ केंद्र श्री अमरापुर स्थान प्रेम प्रकाश मंडल के तीसरे पीठाधीश, आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के शिष्य प्रेम मूर्ति सतगुरु स्वामी शांति प्रकाश महाराज के 119 वे पंच दिवसीय जन्मोत्सव का विश्राम हुआ। पंच दिवसीय चल रहे जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत रक्षाबंधन महोत्सव मनाया।

संत मोनू राम ने बताया कि पावन पर्व संत भगत प्रकाश के सानिध्य में सत्संग प्रवचन , प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब श्रीमद् भगवत गीता के पाठ सत्यनारायण की कथा,का आयोजन हुआ। रक्षाबंधन के मौके पर उत्सव में स्वामी भगत प्रकाश महाराज स्वामी मनोहर लाल महाराज, संत मोनूराम, सतगुरु दास, संत नवीन, भगत हरिदास, जीतू , गुरु प्रतिमाओं का पूजन कर रक्षा सूत्र अर्पित किए।

संतो के द्वारा स्वामी शान्ति प्रकाश महाराज के जीवन पर सत्संग प्रवचन हुआ। गुरु महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महाप्रसादी का भोग लगाया । इस मौके पर विशाल भंडारा आयोजित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here