राम ही सुर सामूहिक श्रीराम भजन गायन हुई प्रतियोगिता: प्रथम स्थान पर राजस्थान यूनिर्वसिटी

0
307
Ram Hi Sur collective Shri Ram Bhajan singing competition held
Ram Hi Sur collective Shri Ram Bhajan singing competition held

जयपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिये नगर निगम ग्रेटर द्वारा जवाहर कला केन्द्र में आयोजित राम ही सुर सामूहिक श्रीराम भजन गायन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विशिष्ट अतिथि विधायक श्री कालीचरण सराफ, विधायक श्री कैलाश वर्मा का स्वागत कर महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

राम ही सुर सामूहिक श्रीराम भजन गायन प्रतियोगिता में राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध 18 विश्वविद्यालयों की टीम ने हिस्सा लिया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि दो दिन बात अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है उससे पहले आज जिस तरह का भजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है उसमें विद्यार्थियों की परफाॅमेंस देख कर मन आनद से द्रविभूत हो गया।

महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि हमारा जयपुर छोटी काशी अयोध्या कैसे पीछे रह सकती है। उन्होंने बताया कि 500 साल बाद अयोध्या में श्री पुरूषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने बताया कि हमारे जयपुर में, हमारे घर में और हमारे कण-कण में भगवान श्री राम विराजे है हम भगवान श्री राम जी के आदर्शों एवं दिखाये गये रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित ही हमारा राजस्थान अग्रणी राजस्थान होगा। महापौर ने बताया कि प्रथम पुरस्कार राजस्थान यूनिर्वसिटी, द्वितीय स्थान परिष्कार काॅलेज मानसरोवर एवं तृतीय स्थान महारानी काॅलेज को दिया गया।

कार्यक्रम में राजस्थान विवि की कुलपति श्रीमती अल्पना कटेजा, पूर्व उप महापौर मनीष पारीक, समिति अध्यक्ष श्री लक्ष्मण नूनीवाल, पारस जैन, पार्षद श्री महेश सैनी, श्रीमती कविता कटियार, उपायुक्त श्री जर्नादन शर्मा, उपायुक्त श्री नवीन भारद्वाज, उपायुक्त श्री संदीप दाधीच, उपायुक्त श्री मुकेश कुमार, उपायुक्त श्रीमती सरिता चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रश्मि कांकरिया सहित आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here