शिवा उद्यान में रामकथा आरंभ, 111 कलशों की शोभायात्रा निकली

0
123
Ram Katha begins in Shiva Garden, procession of 111 urns takes place
Ram Katha begins in Shiva Garden, procession of 111 urns takes place

जयपुर। शहर के जेपी अंडर के निकट स्थित शिवा कॉलोनी के शिवा उद्यान में गुरुवार को भव्य श्रीराम कथा आरंभ हुई। कथा से पूर्व प्रात: बेला में नटराजेश्वर शिव मंदिर से कलश यात्रा निकली। बाजे और ढोल-नगाड़े की धुन पर यात्रा में महिलाएं 111 कलशों को सिर पर धारण कर कथास्थल पहुंचीं।

यहां महाआरती के बाद तय मुहूर्त में कथा आरंभ हुई। कथावाचक योगेशानंदजी महाराज ने भजनों के साथ श्रीराम कथा का उपस्थित जनों को रसपान कराया। कथ के प्रथम दिवस पर मंगलाचरण और श्रीराम वंदना के बाद याज्ञवलक्य संवाद सुनाया।

इस मौके पर राकेश शर्मा, अजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम, सुनील शर्मा, अरविंद राठौड़, राजेश, विकास, हनुमान, नगेन्द्र, सुरेश कुमार, गुरुचरण, नरेन्द्र, राजकमल, सीताराम मीणा, सूरज, एसडी गुप्ता आदि मौजूद रहे। कथा मंडली में पंडित हेमंत, सचिन पांडेय, मनोज पांडेय हैं। ढोलक पर राजेश और गोलू ने संगत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here