प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में राम कथा आज से

0
75
Mother Sita and Lord Shri Ram will do water journey and Sahastradhara bath
Mother Sita and Lord Shri Ram will do water journey and Sahastradhara bath

जयपुर। पुराना रामगढ़ मोड के प्रताप नगर स्थित प्रतापेश्वर महादेव मंदिर में 21 से 30 दिसंबर तक श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कथा से पूर्व रविवार को 2100 महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश गाजे बाजे के साथ सुबह 8:15 बजे बदनपुरा स्थित मुरली मनोहर जी मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। दोपहर 12 से 4 बजे तक जानकी कुंड, नैमिषारण्य एवं रघुनाथ सत्संग भवन रामगंज अयोध्या धाम के महंत मनमोहन दास महाराज कथा श्रवण कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here