जयपुर। विधानसभा के पास स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में पहली बार रामकथा का आयोजन होने जा रहा है। आयोजक शारदा मोदी ने बताया कि जयनारायण मोदी की पुण्य स्मृति में रामकथा 17 से 19 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से होगी। रामकथा का वाचन जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन विभागाध्यक्ष शास्त्री कोसलेंद्रदास करेंगे।
कथा में महर्षि वाल्मीकि रामायण के साथ ही आनंद रामायण, अध्यात्म रामायण और गोस्वामी तुलसीदास की रामचरितमानस में वर्णित भगवान श्रीराम और माता सीता के चरित्र, भक्ति, नीति और मर्यादा के दिव्य भावों का रसपान होगा। रामदूत श्रीहनुमान के ज्ञान, कर्म और भक्ति पर विशिष्ट व्याख्यान होगा।
विशेष बात है कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में यह पहला अवसर है जब श्रीरामकथा जैसे पवित्र आयोजन की अमृतधारा बहेगी। राजधानी के इस प्रमुख स्थल पर श्रीराम का गुणगान होना एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देखा जा रहा है।