जयपुर। नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर श्री वीर हनुमान सेवा समिति शांति नगर, हसनपुरा वार्ड नं, 44, मे श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन हो रहा है । समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि व्यास पीठ पर कथावाचक आर्चाय राजेश्वर महाराज अपनी संगीतमय वाणी से राम कथा का भक्तों को श्रवण करवा रहे हैं कथा मे आज संत महंतों का आगमन हुआ जिसमे त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज , घाट के हनुमान मंदिर सुदर्शनाचार्य महाराज, पंचमुखी हनुमान मंदिर के रामरज दास महाराज, कनक बिहारी मंदिर के सियाराम दास महाराज, सरस निकुंज से अलबेली माधुरी शरण महाराज, प्रवीण बड़े भैया, गीता गायत्री मंदिर के राजकुमार चतुर्वेदी,परकोटा गणेश मंदिर के महंत अमित शर्मा,मेहंदीपुर बालाजी के सुदीप तिवाड़ी, कृष्ण दास महाराज जामडोली ने रामकथा के पावन आयोजन में शिरकत की समिति के द्वारा संत महंतों का माला दुपट्टा शॉल उड़ाकर सम्मान किया । सम्मान के पश्चात संत महंतों के आशीर्वचन हुए और भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया । कथा से पूर्व समिति के पदाधिकारीयो ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर महाआरती के साथ कथा का शुभारंभ हुआ । कथा की पूर्णाहुति 1 अक्टूबर बुधवार को हवन भंडारे के साथ होगी।