कनक बिहारी मंदिर में राम कथा का आयोजन

0
293
Ram Katha organized in Kanak Bihari temple
Ram Katha organized in Kanak Bihari temple

जयपुर। गलता गेट मंदिर श्री कनक बिहारी जी 41 वा पाटोत्सव 5 मार्च को खोजी द्वारा आचार्य राम रिछपाल दास जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा । महामंडलेश्वर सिया रामदास महाराज के सानिध्य में भव्य दिव्य राम कथा शुभारंभ हुई।

मंदिर प्रवक्ता पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ओम जी लडीवालो ने बताया की व्यासपीठ से पातालपुरी पीठाधीश्वर बालक दास देवाचार्य महाराज अपने मुखारविंद से नित्य प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक राम कथा का रसास्वादन कराएंगे । कथा का शुभारंभ हीदा की मोरी राम मंदिर से कनक बिहारी मंदिर तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ।

यात्रा का मुख्य आकर्षण रथ में सवार सीताराम जी की झांकी रही । कथा के प्रसंग में आज बालक दास जी महाराज ने प्रभु श्री राम के जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दी । कथा से पहले पदाधिकारी श्रद्धालुओं ने व्यास गद्दी की पूजा अर्चना कर महाआरती की । 5 मार्च को मंदिर का पाटोत्सव भक्ति भाव से मनाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here