रामलला का प्रथम नगर भ्रमण: निकाली गई शोभायात्रा

0
70

जयपुर। अयोध्या राम मंदिर स्वरूप वितरण के शुभारंभ अवसर पर रवि फाउंडेशन की ओर से रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पहली बार नगर भ्रमण को निकले रामलला का रथ रामलीला मैदान न्यू गेट से संत-महंतों द्वारा 108 दीपों से महाआरती कर रवाना किया गया। रथ में बाल स्वरूप रामलला विराजमान थे, जिनकी सेवा तीनों भाई कर रहे थे। शोभायात्रा त्रिपोलिया, छोटी चौपड़ होते हुए ठिकाना श्री रामचंद्र मंदिर पहुंची, जहां महंत नरेंद्र तिवाड़ी ने आरती कर स्वागत किया।

मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा, आरती और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर संत समाज के अनेक महंत, हेरिटेज मेयर कुसुम यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व भक्त उपस्थित रहे। रामलला का श्रृंगार 74 वर्षीय राधेश्याम भगत ने किया। फाउंडेशन द्वारा प्रथम चरण में 5100 अयोध्या राम मंदिर स्वरूप भक्तों को वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here