श्रीमद भागवत कथा का राम रिछपाल दास महाराज ने किया पोस्टर का विमोचन

0
27
Ram Richpal Das Maharaj released the poster of Shrimad Bhagwat Katha
Ram Richpal Das Maharaj released the poster of Shrimad Bhagwat Katha

जयपुर। ठिकाना मन्दिर श्री गोविन्द देव जी श्री गोविन्द धाम की कृपा से गौ सेवा, पितृ सेवा आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट, अंजन कुमार गोस्वामी मंहत ठिकाना मन्दिर श्री गोविन्द देव मंदिर के आशीर्वाद से 10 सितंबर से आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन त्रिवेणी धाम के खोजी द्वाराचार्य राम रिछपाल दास महाराज ने त्रिवेणी धाम में किया।

इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, बद्रीनाथ जी मन्दिर जांगिड़ पंचायत बडा बास अध्यक्ष तारा चन्द्र,के के शर, राजेन्द्र गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे । विजयशंकर पाण्डेय ने बताया की कथा व्यास डॉ. प्रशान्त शर्मा श्रीमद भागवत कथाका श्रवण करेंगे कलश यात्रा 10 सितम्बर को ठिकाना मन्दिर श्री गोविन्द देव जी से ब्रदीनाथ जी का मन्दिर खजाने वालो का रास्ता के लिये रवाना होंगी। कथा 10 सितम्बर से 16 सितंबर तक दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक बद्रीनाथ जी मन्दिर जांगिड़ ब्राह्मण पंचायत बड़ा बास खजाने वालो का रास्ता, चांदपोल बाजार, जयपुर में आयोजित होंगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here