ज़िला शैक्षिक सम्मेलन : जिला जयपुर कार्यकारिणी चुनाव में रामस्वरूप जिलाध्यक्ष, पुष्प भूषण जिला मंत्री एवं डॉ.अमित मीना जिला प्रवक्ता चुने गए

0
298
Ram Swaroop was elected district president in the district Jaipur executive election
Ram Swaroop was elected district president in the district Jaipur executive election

जयपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के जयपुर जिला द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आदर्श नगर में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का समापन हुआ। प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीना ने बताया की सम्मेलन के दूसरे दिन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्व आचार संहिता के विभिन्न बिन्दुओ पर प्रकाश डाला। प्रशासनिक अध्यक्ष व संरक्षक सियाराम शर्मा ने कहा की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षक ईमानदारी व सजगता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें साथ ही सरकार को चेताया की सरकार शिक्षकों को अनावश्यक गैर शैक्षणिक कार्यो में नहीं उलझाए, सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक हितों से जुड़े वायदो को पूरा करें।

सम्मेलन के संयोजक व मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने सम्मेलन में शामिल हुए शिक्षकों का आभार जताया। समापन सत्र की अध्यक्षता संरक्षक रामेश्वर लाल सैनी ने की प्रवक्ता डॉ अमित मीना ने बताया की सम्मेलन के दौरान ही जयपुर महानगर की कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न कराए गए ।

जिसमे जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा, जिला मंत्री पुष्प भूषण शर्मा, डॉ.अमित मीना प्रवक्ता , नरेंद्र कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, शिवराम शर्मा एवं आनंद सिंह फागडा संरक्षक, रूपनारायण मीणा संगठन मंत्री, सुरेंद्र गुर्जर एवं विजय सिंह मीणा संयुक्त मंत्री, कुलजीत सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, महेश मीणा सभाध्यक्ष ,भंवर सिंह राठौड़ उप सभाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश यादव गिर्राज मीणा कोमल शर्मा उपाध्यक्ष, महिला मंत्री रचना राठौड, ऑडिटर सत्यनारायण शर्मा, सोनू मीणा महिला उपाध्यक्ष, सेवाराम गुर्जर सदस्य वरिष्ठ अध्यापक, विजय कुमार विजय सदस्य पुस्तकालयाध्यक्ष, सदस्य शारीरिक शिक्षक विरदी चंद मीणा आदि चुने गए।

निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार शर्मा ने नेनवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। जिला प्रवक्ता डॉ.अमित मीना ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here