रामचन्द्रपुरा इकाई द्वारा द्वितीय मासिक बैठक और वृक्षारोपण अभियान आयोजित

0
137
Ramachandrapura unit organized second monthly meeting and tree plantation campaign
Ramachandrapura unit organized second monthly meeting and tree plantation campaign

जयपुर। लघु उद्योग भारती – रामचन्द्रपुरा इकाई ने एसपी1-2316, तिजारिया पॉलीपाईप्स लिमिटेड, रामचन्द्रपुरा पर अपनी द्वितीय मासिक बैठक का आयोजन बुधवार को किया।बैठक में रामचन्द्रपुरा औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमीगण और सदस्यगण उपस्थित रहे।

बैठक में लघु उद्योग भारती के प्रदेश मंत्री सुभद्र पापडीवाल, अध्यक्ष अनिल पारीक, और महासचिव प्रवीण जैन तिजारिया (अध्यक्ष, जयपुर रनर्स क्लब) ने सभी पधारे हुए सदस्यगणों का स्वागत किया। बैठक में “वन्दे मातरम्” गान गाया गया और उपस्थित सभी ने अपना-अपना परिचय दिया। रिको लिमिटेड, सीतापुरा इकाई के वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस अवसर पर मौजूद थे।

प्रदेश मंत्री सुभद्र पापडीवाल ने अपने उद्बोधन में मार्गदर्शन किया। इसके बाद अध्यक्ष अनिल पारीक ने महासचिव प्रवीण जैन तिजारिया को बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाने की अनुमति दी। महासचिव ने पूर्व में प्रसारित एजेण्डा के अनुसार विषयों को चर्चा के लिए प्रस्तुत किया।

सदस्यों और रिको लिमिटेड के अधिकारियों ने इन विषयों पर विचार विमर्श किया और निर्णय लिए गए।बैठक के बाद, सभी सदस्यगणों ने मिलकर क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण किया और वृक्षों की सार-संभाल की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here