श्री राम नवमी पर 17 अप्रैल को निकलेगी मर्यादा-पुरूषोतम श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा

0
328
Ramchandra ji's procession will be taken out on Shri Ram Navami on 17th April
Ramchandra ji's procession will be taken out on Shri Ram Navami on 17th April

जयपुर। चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री राम जी प्रांगण से रामनवमी पर 17 अप्रैल को मर्यादा-पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को श्री राम कृष्ण जयंती महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चौड़ा रास्ता स्थित समिति के कार्यालय में शुक्र संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज, गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी , काले हनुमान मंदिर के योगेश कुमार शर्मा, समिति के महामंत्री प्रवीण बड़े भैया, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय सहित अन्य ने पोस्टर का विमोचन किया।

सूरजपोल अनाज मंडी से शाम 4 बजे प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा की आरती खोजी द्वाराचार्य राम रिछपाल दास महाराज (त्रिवेणी धाम) करेंगे। शोभायात्रा में 35 झांकी, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता की स्वरूप झांकी, हाथी, ऊंट, घोड़े का लवाजमा रहेगा।

इन मार्गो से होकर गुजरेगी शोभायात्रा

शोभायात्रा सूरजपोल अनाज मण्डी से प्रारम्भ होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छौटी चौपड़ के रास्ते होती हुई चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी पर देर रात्रि लगभग साढ़े दस बजे तक पहुँचेगी। शोभा- यात्रा में श्री राम चरित्र मानस के प्रसंगों पर आधारित विभिन्न झांकियों के दर्शन, गौरांग महाप्रभु संकीर्तन- मण्डल के महानुभाव हरि गुणगान करते हुए चलेंगे।

राजस्थानी लोककला के रचे-बसे एवं स्थानीय पारंपरिक (ढूंढाड़ी) भाषा में लोकगीत के गायन की भी झलकियाँ तथा मनमोहक लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जी महाराज की शोभा यात्रा में जयपुर नगर के अलावा बाहर से भी झांकियां शामिल होगी।

इन झांकियों का होंगे दर्शन

सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं की झांकियों में जे.के लोन गणेश जी का रथ, हरि सिंह जी भोमिया जी का रथ ,वैष्णो देवी , माता मंदिर का रथ, वीर हनुमान जी की झांकी , श्याम सत्संग समिति की झांकी , नीली हवेली वाले हनुमान जी झांकी , जीण माता मंदिर का रथ , मुरली मनोहर जी मंदिर की झांकी, चिंताहरण हनुमान जी की झांकी होंगी।स्वचालित झांकियों में भोला शंकर बने मदारी, श्री राम सेतु बन्धन, हवा में उडते हुए हनुमान जी , रामेश्वर स्थापना, श्री राम दरबार की झांकी ,श्रीराम सीता की झूला की झांकी व मयूर नृत्य, श्री राम पूजन की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी ,संजोग बिहारी जी का रथ , स्वरूप सरकार की झांकी, गौरांग महाप्रभु कीर्तन मंडल , मुख्य रथ में रंग महल की झांकी रहेगी। शोभायात्रा में चार बैंड वादन करते चलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here