जयपुर। डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में रमेश रूलानिया हत्याकांड के फरार चारों आरोपियों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया हैं। अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन ने इस मामले में फरार चारों की सूचना या गिरफ्तारी पर जारी इनामी राशि को बढ़ाते हुए हर आरोपियों पर एक लाख रुपए की राशि कर दी हैं।
एडीजी एमएन ने बताया कि अब प्रत्येक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यह वृद्धि एसपी डीडवाना-कुचामन द्वारा पूर्व में घोषित 25 हजार की राशि को निरस्त करते हुए की गई है। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान का होगा।
फरार चारों बदमाशों पर पुलिस थाना कुचामन शहर में एफआईआर दर्ज हैं। वर्तमान में ये सभी बदमाश अपनी फरार हैं। फरार बदमाशों में गणपत गुर्जर पुत्र भंवरलाल निवासी बोरावड़ थाना मकराना, धर्मेंद्र गुर्जर पुत्र देवराज गुर्जर पुत्र रघुनाथ गुर्जर निवासी देवनारायण मंदिर के पास, अजमेर, जुबेर अहमद पुत्र यूसुफ निवासी बोरावड़ थाना मकराना और महेश गुर्जर पुत्र पन्नाराम निवासी काला डूंगरी बोरावड़ मकराना शामिल हैं।
पुलिस टीमें इन बदमाशों के संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दे रही है लेकिन इन का कोई सुराग नहीं लग रहा हैं। गौरतलब है कि हत्याकांड 7 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 5:30 बजे कुचामन सिटी के एक जिम में हुआ था। शिकायतकर्ता चैनाराम ने रिपोर्ट में बताया कि उनके जीजाजी रमेश रूलानिया जब जिम कर रहे थे तभी एक नकाबपोश व्यक्ति ने प्रवेश कर उन पर गोली चलाई। फायरिंग के बाद हमलावर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो जैसे वाहन में बैठकर फरार हो गया। घायल रमेश रूलानिया की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।