रामलला के लगा छप्पन भोग का प्रसाद, श्री राम हनुमान मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

0
117
Ramlala was offered 56 bhogs as prasad
Ramlala was offered 56 bhogs as prasad

जयपुर। राजधानी के मुरलीपुरा स्थित चरण नदी प्रताप नगर बी में भव्य आयोजन के बीच देव दीपावली बड़ी धूमधाम से मनाई गई। जानकारी के अनुसार प्रताप नगर बी में स्थित श्री राम हनुमान मंदिर में देव दीपावली के उपलक्ष्य में सुबह से ही तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई थी। वहीं भगवान राम लला के दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

मंदिर के पुजारी दिनेश जोशी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मंदिर में श्रद्धालुओं के सहयोग से मंदिर को सजाया गया है तथा भगवान राम के दरबार में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई है। तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोग राजेन्द्र गुप्ता व सभी कालोनीवासियों का रहा है। आपको बता दें कि इस दौरान मंदिर में जैसे ही महाआरती का आयोजन किया गया तब हजारों श्रद्धालुओं ने महाआरती का लाभ लेते हुए प्रभु श्रीराम के दर्शन किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here