आरम्भ-2024‘ में रंग मस्ताना की परफॉर्मेंस ने बांधा समा

0
172
Rang Mastana's performance enthralled the audience at 'Aarambh-2024'
Rang Mastana's performance enthralled the audience at 'Aarambh-2024'

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में चल रहे अठारह दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘आरम्भ-2024‘ के अंतर्गत मस्ताना ग्रुप की ओर से स्टूडेंट्स को करवाई गई चार दिन की वर्कशॉप के फाइनल परफॉर्मेंस ने सभी को रोमांचित किया। स्टूडेंट्स ने मंझे हुए कलाकारों की तरह क्रिएटिव प्रस्तुतियां दी एवं ऑडियंस की जमकर तालियां बटोरी।

ओरिएंटेशन के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है , जिसमें स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के कल्चर को नजदीक से समझ रहे है। कार्यक्रमों के दौरान स्टूडेंट्स ने मैराथन दौड के साथ मार्ग में विभिन्न स्थानों पर होते हुए फिटनेस का संदेश दिया। इसके बाद स्टूडेंट्स को मैराथन सर्टिफिकेट भी दिया गया।

हेड ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर दीपक सोगानी ने बताया कि अठारह दिन तक चलने वाले इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने विभिन्न आयोजनों, वर्कशॉप , थियेटर, फोटोग्राफी, आउटिंग एवं अन्य एक्टिविटी के दौरान यूनिवर्सिटी के कल्चर को नजदीक से जान रहे है।

यूनिवर्सिटी की प्रो वीसी अल्का महाजन ने सभी स्टूडेंट्स को ओरिएंटेशन के समापन के बाद पूरी शिद्दत के साथ अपने लक्ष्य में जुट जाने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि आप ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस दौरान स्टूडेंट्स ने लक्ष्य प्राप्ति को लेकर संकल्प भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here