जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में चाकू की नोक पर एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी ने ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठे। वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में 50 हजार रुपए की डिमांड की। मामले की जांच थानाधिकारी प्रोविजनल आईपीएस विशाल जांगिड़ कर रहे हैं।पुलिस ने बताया खोह नागोरियान निवासी 32 साल की महिला ने मामला दर्ज करवाया कि पिछले करीब 5 महीने पहले मिस कॉल के जरिए सौरभ मीना से बात हुई थी। जान-पहचान नहीं होने के कारण आरोपी सौरभ से बात करने से मना कर दिया था। आरोप है कि उसके बाद आरोपी सौरभ उसे लगातार कॉल कर परेशान करने लगा। रास्ते में मिलने पर चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। चाकू की नोक पर नशीला पेय पिलाकर बेहोशी की हालत में रेप किया। दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो भी बना लिया। वीडियो उसके मोबाइल पर भेजकर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने लगा। रुपए नहीं देने पर पति को अश्लील वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की डिमांड की। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने खोह नागोरियान थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।—-
सहकर्मी ने किया महिला रेप
शिवदासपुरा थाना इलाके में एक सहकर्मी के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं।पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी 33 साल की महिला ने मामला दर्ज करवाया कि मार्च-2022 में उसने एक कंपनी में जॉब जॉइन किया था। कंपनी में सहकर्मी अनिल यादव ने अकेला पाकर जबरन उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर डराया-धमकाया। कंपनी छोड़कर दूसरी जगह पीड़िता ने जॉब करना शुरू कर दिया। अप्रैल-2024 में आरोपी ने घर में घुसकर दोबारा उसके साथ रेप किया। मोबाइल में उसके अश्लील फोटो खींच लिए। लगातार पीछा कर अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी अनिल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।




















