जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पहले आरोपित ने दोस्ती कर मिलने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का झांसा देकर साल तक देहशोषण भी करता रहा। इस संबंध में पीडिता थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि फुलेरा की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले आरोपी से उसका संपर्क हुआ था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच जान-पहचान होने पर दोस्ती हो गई। आरोप है कि जुलाई-2024 में आरोपी ने उस पर मिलने का दबाव बनाकर जयपुर बुलाया। मिलने आने पर आरोपी बजाज नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में ले गया।
गेस्ट हाउस में आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का झांसा दिया। शादी करने का झांसा देकर एक साल तक देह शोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर आरोपित ने मना कर दिया। इस पर पीडिता ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
नशीला पदार्थ खिलाकर धर्म के मामा ने किया भांजी से दुष्कर्म
वहीं जालूपुरा थाना इलाके में धर्म के मामा द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर भांजी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि झूठ बोलकर आरोपित मामा ने उसे मिलने के लिए होटल में बुलाया। धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके चलते थाने में युवती ने आरोपित धर्म मामा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर में पढ़ाई करने वाली 20 वर्षीय युवती ने मामला द र्ज करवाया है कि उसकी माताजी के धर्म के भाई होने के कारण आरोपित से बातचीत थी। इसी कारण आरोपित का घर पर आना-जाना भी था। आरोप है कि मार्च-2025 में आरोपी गांव से जयपुर आया था। जयपुर आने पर आरोपित ने कॉल कर बताया कि उसकी मां ने कुछ सामान देने के लिए भेजा है।
झूठ बोलकर सामान लेने के लिए उसे जालूपुरा स्थित होटल में मिलने बुलाया। होटल में आने पर आरोपी धर्म के मामा ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर डरा-धमकाकर चुप रहने का दबाव बनाया। ब्लैकमेल कर धमकी देकर उसे बुलाकर होटल में दो-तीन बार देहशोषण किया।